नवागत बीएसए ने बुधवार को अपनी कार्यशैली जाहिर कर दी। उन्होंने सबसे पहले मुरसान ब्लॉक के विद्यालयों को निशाने पर लिया। बता दें कि मुरसान ब्लॉक में कई शिक्षक नेता हैं, जिस कारण तत्कालीन बीएसए बमुश्किल इस ब्लॉक के विद्यालयों के निरीक्षण करते थे। सुबह साढ़े आठ बजे बीएसए रेखा सुमन ने सबसे पहले मुरसान ब्लॉक का पूर्व माध्यमिक विद्यालय कपूरा का निरीक्षण किया। विद्यालय में छात्र नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति पर बीएसए ने नाराजगी व्यक्त की। हेड शिक्षिका नीता शर्मा को साफ-सफाई सही नहीं पाए जाने पर कठोर चेतावनी दी गई। प्राथमिक विद्यालय कपूरा में कक्षा एक और दो का संचालन एक ही जगह हो रहा था। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक ने बताया कि दूध उपलब्ध न हो पाने के कारण वितरित नहीं किया गया। प्रधानाध्यापक से तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर में 57 छात्रों के सापेक्ष मात्र 10 बच्चे मिले। जबकि एक दिन पूर्व एमडीएम रजिस्टर में 40 बच्चे अंकित दर्शाए गए। हेड मास्टर बच्चू सिंह को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई तय की जाएगी। कक्षा एक से पांच के बच्चों को एक संग बैठकर पढ़ाया जा रहा था। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर में 36 बच्चों के सापेक्ष मात्र चार बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय में गंदगी मिली। प्रधान अध्यापिका को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटा में व्यवस्था दुरुस्त मिला। प्राथमिक विद्यालय कोटा में 251 बच्चों के सापेक्ष कम छात्र संख्या मिली। विद्यालय की शिक्षिका अलका भारद्वाज को प्राथमिक विद्यालय चितावर में संबंद्ध कर दिया गया था। बीएसए ने जिसे तत्काल समाप्त करते हुए अपने मूल विद्यालय में वापस आने के निर्देश जारी किए गए। बीएसए के निरीक्षण से मुरसान ब्लॉक के विद्यालयों में खलबली मची रही। बताते चलें कि इस ब्लॉक में अधिक शिक्षक नेता है, जिस कारण यहां पूर्व में छापेमारी न के बराबर होती थी। जिस कारण तमाम शिक्षक अपनी मनमानी करते थे। पूर्व शिक्षक संघ ने किया स्वागत पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने नवागत बीएसए को बुके देकर स्वागत किया। शिक्षकों की समस्याओं से बीएसए को अवगत कराया गया। यहां मंडलीय मंत्री रमेश चौधरी के अलावा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह, लालता प्रसाद, तेजवीर सिंह, राजेश गौतम, दीपक गुप्ता, कृष्ण गोपाल, देवकीनंदन, सुनील यादव, पवन शुक्ला, गिर्राज किशोर, महीपाल सिंह, संजीव सेंगर, जयशंकर सारस्वत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments