खंड शिक्षा अधिकारी स्याना और शिकारपुर पर शिक्षकों ने कार्रवाई के नाम पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है। शिक्षकों ने कहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करने के लिए विद्यालय में आते हैं और छोटी-छोटी कमियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हैं। कार्रवाई न करने के ऐवज में मोटी रकम मांगते हैं। शिकायत पर बीएसए ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। स्याना ब्लाक और शिकारपुर ब्लाक में खंड शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई के नाम पर अवैध उगाही का आरोप शिक्षकों ने लगाया है। बीएसए को दिए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में आते हैं और छोटी-छोटी कमियों को लेकर कार्रवाई करते हैं। पैसे मांगते हैं। आरोप लगाया है कि बीएसए, एडी बेसिक के नाम पर भी धमकी देते हैं। इतना ही नहीं शिक्षकों के रजिस्टर उठाकर ले जाते हैं। जब सीधे बात नहीं बनती हैं तो एबीआरसी के माध्यम से उगाही कराई जाती है। बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम ने बताया कि शिकारपुर के कुछ शिक्षकों की शिकायत मिली है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। स्याना ब्लाक की शिकायत अभी नहीं आई है। फिर भी दोनों ब्लाकों की जांच की जाएगी। आरोप के बाबत खंड शिक्षा अधिकारी स्याना अजहर आलम ने बताया कि शिक्षक गलत तरीके से आरोप लगा रहे हैं। आरोप बेबुनियाद हैं। संभव है शिक्षक ऐसा कमियों को छुपाने के लिए दबाव बन रहे हों।
No comments:
Write comments