उरई। जनपद के समस्त नौ ब्लॉकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी
करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि
प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के
समस्त प्रधानाध्यापक अरविंदो सोसाइटी द्वारा जेडआईआईई के अन्तर्गत 25 मई से
30 जून की अवधि में समस्त विकास खण्डों में एक दिवसीय प्रशिक्षण कराए जाने
के लिए निर्देश दिए गए हैं। उक्त प्रशिक्षण सुबह आठ बजे से 12 बजे तक
संचालित किया जाएगा। खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बीएसए
ने कहा कि अपने अपने विकास खण्ड के प्रधानाध्यापकों को आपके द्वारा
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित
करें।
डकोर ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण 14 जून को बीआरसी मड़ोरा में सुबह आठ बजे से किया जाएगा। कोंच, नदीगांव व कोंच नगर के प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण 16 जून को बीआरसी कोंच में तथा महेबा, कदौरा व नगर कालपी के प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण 19 जून को बीआरसी कालपी में सम्पन्न होगा। वहीं, जालौन, कुठौंद व नगर जालौन में 22 जून को बीआरसी जालौन में प्रशिक्षण होगा।
डकोर ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण 14 जून को बीआरसी मड़ोरा में सुबह आठ बजे से किया जाएगा। कोंच, नदीगांव व कोंच नगर के प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण 16 जून को बीआरसी कोंच में तथा महेबा, कदौरा व नगर कालपी के प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण 19 जून को बीआरसी कालपी में सम्पन्न होगा। वहीं, जालौन, कुठौंद व नगर जालौन में 22 जून को बीआरसी जालौन में प्रशिक्षण होगा।
No comments:
Write comments