2600 शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए दिया ज्ञापन
संसू्, फैजाबाद: दूरस्थ शिक्षा मित्र बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में शिक्षा मित्र से बने शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से जिले में अवशेष 2600 शिक्षामित्रों के समायोजन की मांग की गई। साथ ही रोस्टर प्रणाली खत्मकर शिक्षकों को उनके मूल ब्लॉक में तैनात किए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मृतक आश्रितों को शीघ्र नौकरी दिए जाने की मांग प्रमुखत: से उठाई गई है। इस दौरान जिला मंत्री अजरुन कुमार भारती, दिव्य तिवारी, शिवराज यादव, विजय पाल, चंद भान, राम सागर पांडेय, शिव पूजन, बृजेश यादव, बच्चू मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे। संगठन ने गुलाबबाड़ी में बैठक की और निर्णय लिया कि अवशेष मित्रों के समायोजन तक संघर्ष जारी रहेगा।
No comments:
Write comments