परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में खुराफातियों ने चैन छीना था। चयन सूची में एक एक आवेदक के कई कई स्थानों पर नाम इन्हीं खुराफातियों की देन थी। जांच हुई तो जिले में ही करीब 71 खुराफाती पकड़ में आए जिन्होंने परेशान कर मेरिट से खेल करने के लिए फर्जी आवेदन किए थे। खुराफाती नौकरी ही नहीं भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती चयन सूची में ऐसा ही कुछ सामने आया है। चयन सूची में एक एक आवेदक के तीन से लेकर चार चार स्थानों पर नाम थे और तो और एक ही रोल नंबर और एक ही पता व पिता के नाम पर अलग अलग मेरिट दिख रही थी। जोकि विभाग के लिए मुसीबत और आवेदकों के लिए संकट बना हुआ था। जब गहराई से जांच हुई तो पता चला कि यह सब खुराफात थी। हरदोई जिले के 300 पदों के लिए 71 ने खुराफात कर दी थी। बीएसए के अनुसार चयन सूची में दूसरे नंबर पर जो नाम था उसका एक्स एक्स तो पिता का नाम भी गड़बड़ था। जब देखा गया तो पता चला कि यह किसी ने खुराफात की थी और जांच में ऐसे 71 पाए गए। जोकि दूसरों को परेशान कर रहे थे। बीएसए ने बताया कि गलत नाम तो हटा दिए गए हैं जिनका कई स्थानों पर नाम था उनका एक ही माना गया है।4
No comments:
Write comments