एक ही तिथि और एक ही समय पर दो विभागीय कार्यक्रम कराकर धनराशि हड़पने के मामले में मुरादाबाद की खण्ड शिक्षा अधिकारी वंदना सैनी निलंबित, देखें आदेश
सरकारी धन की हेराफेरी करने के आरोप में BEO वंदना सैनी निलंबित, एक तारीख व एक समय पर दो कार्यक्रम कराकर राशि हड़पने का है आरोप
मुरादाबाद में खंड शिक्षा अधिकारी वंदना सैनी को सरकारी धन के दुरुपयोग और विभागीय निर्देशों की अनदेखी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। हमारा आंगन हमारे बच्चे योजना और विद्यालय प्रबंध समिति संगोष्ठी में वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं। जांच में सहयोग न करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई है। निलंबन के दौरान वह मुरादाबाद के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध रहेंगी।
मुरादाबाद। क्षेत्र मुरादाबाद की खंड शिक्षा अधिकारी वंदना सैनी को सरकारी धन के दुरुपयोग, विभागीय निर्देशों की अनदेखी और जांच में सहयोग न देने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक गौड़ की शिकायत पर हुई जांच में खुलासा हुआ कि 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' योजना के 38,750 और विद्यालय प्रबंध समिति संगोष्ठी के 41,000 खर्च की रिपोर्टों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। दोनों कार्यक्रमों को एक ही दिन आयोजित करने के बावजूद प्रतिभागियों की सूची अलग-अलग दर्शाई गई, जो विभागीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
जांच अधिकारी द्वारा पांच बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद वंदना सैनी ने कोई लिखित स्पष्टीकरण नहीं दिया। इससे उनकी लापरवाही और उदासीनता की पुष्टि होती है। मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद द्वारा दी गई संस्तुति पर अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश कामता राम पाल ने यह कार्रवाई की है।
निलंबन की अवधि में वंदना सैनी मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय, मुरादाबाद से सम्बद्ध रहेंगी और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें यह प्रमाणित करना होगा कि वह किसी अन्य व्यवसाय या सेवा में संलग्न नहीं हैं।
वंदना सैनी के विरुद्ध आरोप-पत्र पृथक रूप से जारी किया जाएगा। जांच अधिकारी के रूप में मेरठ मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को नामित किया गया है।
अनियमितता बरतने के आरोप में बीईओ वंदना सैनी निलंबित
मुरादाबाद। एक तारीख और एक समय पर दो कार्यक्रम कराकर धनराशि हड़पने के आरोप में बीईओ नगर क्षेत्र वंदना सैनी को निलंबित कर दिया गया है।
सहायक शिक्षा निदेशक प्रयागराज की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार चंदौसी निवासी अभिषेक गौड़ ने बीईओ नगर क्षेत्र वंदना सैनी पर एक ही तारीख व समय पर दो कार्यक्रम कराकर रकम हड़पने का आरोप लगाया था। इसकी जांच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांठ के प्राचार्य ने की। वंदना द्वारा प्रति उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं, बीएसए ने आख्या में बताया कि हमारा आंगन-हमारे बच्चे के लिए 38750 रुपये व विद्यालय प्रबंध समिति की संगोष्ठी के लिए 41 हजार की राशि दी गई थी।
जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य और बीएसए की आख्या रिपोर्ट के अनुसार दोनों कार्यक्रम एक ही दिन कराए गए जबकि विभागीय निर्देशानुसार दोनों कार्यक्रमों के प्रतिभागी अलग-अलग हैं। जांच अधिकारी ने अपने आख्या में स्पष्ट किया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों कार्यक्रम एक ही दिन कराए गए हैं। सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी ने जांच आख्या की रिपोर्ट अपर शिक्षा निदेशक को भेज दी थी।
No comments:
Write comments