बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में जिले को एक अहम स्थान मिला है। यूनीसेफ की पहल में जिले के विद्यालयों की विद्यालय प्रबंध समितियों को स्थान मिलेगा। उनके विचार और सुझाव को जन पहल रेडियो एपीसोड शोध में शामिल किए जाएंगे और फिर पूरा प्रदेश सुनेगा। इस खास कार्यक्रम के लिए चुने गए प्रदेश के छह जिलों में हरदोई को भी शामिल किया गया है।सर्व शिक्षा अभियान में यूनीसेफ भी बेहतर शिक्षा के लिए काम कर रहा है। जिसके लिए कई विशेष कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। उसी कड़ी में जन पहल रेडियो एपीसोड के निर्माण कराया जा रहा है। इसमें विद्यालय प्रबंध समितियों के सदस्यों के विचारों और सुझावों की रिकार्डिंग होगी। यूनीसेफ की तरफ से नामित संस्था उनसे सवाल पूछेगी और फिर उन्हें पहल कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। यूनीसेफ के इस खास कार्यक्रम के लिए पाइलेट प्रोजेक्ट के रूप में हरदोई के साथ ही बलरामपुर, बांदा, मेरठ, मथुरा और वाराणसी को शामिल किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में बताया कि नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के पांच पांच विद्यालयों की प्रबंध समितियों को चुना जाएगा। जिसमें निम्न और मध्य वर्ग के लोग शामिल होंगे। सवालों के जवाब और सुझावों का परीक्षण होगा और फिर उन्हें जन पहल रेडियो एपीसोड में शामिल किया जाएगा। हरदोई समेत इन छह जिलों से शुरु हो रहे कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा और सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से एपीशोड का प्रसारण होगा। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता राजीव मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को चुना जा रहा है।
No comments:
Write comments