फैजाबाद : प्रेरकों ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन , मानदेय भुगतान की रखी मांग
प्रेरकों ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन
मानदेय भुगतान की मांग रखी
संसू, रामगंज (फैजाबाद) : मयाबाजार विकासखंड के प्रेरकों ने बीआरसी कार्यालय मया पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर रुके मानदेय के भुगतान की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में बीआरसी भवन मया पहुंचे प्रेरकों ने बताया कि उन्हें 11 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है, जबकि वे अपना कार्य बखूबी निभा रहे हैं। मानदेय न मिलने से उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। प्रेरकों ने चार सूत्रीय ज्ञापन एबीएसए मया अरुण कुमार वर्मा को सौंपा। इस दौरान शशिप्रभा, सितारा देवी, हरीलाल, शैलेंद्र तिवारी, सालिकराम, सीता वर्मा, अनुपमा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।
No comments:
Write comments