बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारता है शिक्षक
कैसरगंज: ब्लॉक संसाधन केंद्र कुंडासर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को बीईओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपा प्रतिभा को शिक्षक निखारता ही नहीं, बल्कि समाज को आइना भी दिखाता है। बीईओ आरपी सिंह सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखार कर शिक्षक समाज को नई दिशा देता है। केशरी बहादुर सिंह, रामदर्श सिंह, नौरंग सिंह, सुभाष सिंह, रफीक, बनमाली शर्मा, सूर्य विक्रम सिंह, मुबारक अली, राफिया बेगम, अखिलेश, केशव प्रसाद मिश्र, शशि सिंह, कमलेश श्रीवास्तव, चंद्र प्रताप सिंह, को बीईओ ने प्रशस्ति पत्र दिया।
No comments:
Write comments