जिलाधिकारी द्वारा मांगी सूचना उपलब्ध न कराने पर बीएसए ने की कार्रवाई, 131 संकुल प्रभारियों का वेतन रोका
परिषदीय विद्यालयों से संबंधित दो माह पूर्व मांगी गई जिलाधिकारी द्वारा सूचनाओं का विवरण न देना संकुल प्रभारियों को भारी पड़ गया। बीएसए ने जिले के 11 ब्लॉकों व नगर क्षेत्र के 131 संकुल प्रभारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने दो माह पूर्व सभी विद्यालयों से एमडीएम के छह ¨बदुओं पर रिपोर्ट 15 दिनों में मांगी थी। 20 मई से स्कूल बंद होने के कारण जुलाई माह में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को छह बार नोटिस भेजर रिपोर्ट देने को कहा गया, लेकिन इन्होंने इसमें दिलचस्पी नहीं ली।
गुरुवार को 11 बजे तक स्पष्टीकरण देने को कहा गया था जिसमें कुछ बीईओ ने स्पष्टीकरण दिया। रिपोर्ट न आने से एलिया, महोली, खैराबाद, कसमंडा, बेहटा, बिसवां, पिसावां, सिधौली, हरगांव, रामपुर मथुरा, सकरन व नगर क्षेत्र में आने वाले 131 संकुल प्रभारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। बीएसए राजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम तक जिन ब्लॉकों से रिपोर्ट नहीं आएगी उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments