चित्रकूट : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। आधार नंबर अब सीरियल नंबर के रूप में प्रयोग होगा। इसी के आधार पर ट्रैकिंग होगी कि कितनी छात्रओं ने आगे की पढ़ाई जारी रखी। कितनी ड्राप आउट हो गईं। जिले के केजीबी विद्यालयों में चालीस फीसद बालिकाओं के पास आधार कार्ड नहीं हैं।
बता दें कि शैक्षिक रूप से पिछड़े इलाकों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्थापित किए गए हैं। यहां पर छह से लेकर कक्षा आठ तक तो रिकार्ड होता है लेकिन आठवीं के बाद नवीं कक्षा में प्रवेश के बाद छात्रओं का कोई रिकार्ड नहीं होता क्योंकि आगे की पढ़ाई माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित होती है। इस बीच की बाधा को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है।
नई व्यवस्था के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्रओं के आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। यह आधार नंबर ही उनका सीरियल नंबर होगा। इसके अनुसार ट्रैकिंग होगी कि कितनी छात्रओं ने पढ़ाई जारी रखी और कितनों ने बीच में छोड़ दी। जिले में शिवरामपुर, पहाड़ी, मऊ व मानिकपुर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की अधीक्षकों ने बताया कि लगभग चालीस फीसद छात्रओं के पास आधार कार्ड नहीं हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी का पत्र विद्यालय को मिला है। आधार कार्ड की स्थिति से अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
No comments:
Write comments