बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को पदोन्नति के साथ ही मनपसंद स्कूल में तैनाती पाने का मौका मिला। यहां के शिक्षकों को विभाग की ओर से पदोन्नति दिए जाने की कवायद का पहला चरण पूरा हो गया है। इसके तहत परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति दिए जाने के लिए जनपद के 78 शिक्षकों को वरिष्ठता सूची में शामिल किया गया है। पदोन्नति के साथ महिला, दिव्यांग तथा पिछड़े ब्लाकों में तैनाती हासिल करने के बाबत शिक्षकों को चुनिंदा विद्यालय पाने का मौका दिया गया। सोमवार को हुई काउंसिलिंग में 97 शिक्षकों ने चुनिंदा विद्यालय में तैनाती पाई। 1परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर जनपद में प्रथम नियुक्ति तिथि सात अक्टूबर 1997 तथा पहली जुलाई 1976 तक के सहायक अध्यापकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा। इसके तहत प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त शिक्षकों की प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों की पदोन्नति को प्रस्तावित किया गया है। लिहाजा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य से अनुमति मिलने के बाद बीएसए ने पदोन्नति की कवायद को शुरू कर दिया है। लिहाजा महिला तथा दिव्यांग शिक्षकों को पदोन्नति के उपरांत तैनाती पाने के लिए काउंसिलिंग के माध्यम से चुनिंदा विद्यालय पाने का मौका दिया गया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़े ब्लाकों में कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नति के उपरांत पांच वर्ष सेवा पिछड़े ब्लाक में पूरा करने वाले ऐसे शिक्षक जो कि दोबारा पिछड़े ब्लाक में ही तैनाती चाहते हैं, उन्हें भी चुनिंदा विद्यालय हासिल करने का मौका मिला। यहां खंड शिक्षा अधिकारी सीबी पांडेय, केपी सिंह, सुरेश कुमार, अरुण यादव, राम विलास यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments