नए शैक्षिक सत्र में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल नहीं बन पा रहा। शिक्षकों की उदासीनता का आलम यह है कि कुछ विद्यालय तो खुल भी नहीं रहे हैं। उरुवा के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के औचक निरीक्षण में जूनियर हाईस्कूल लोहरापुरवा बंद मिला। प्रभारी बीएसए ने विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक त्रिभुवन नारायण गुप्ता और घनश्याम धर दूबे को निलंबित कर दिया है। कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। ग्रामीणों की लगातार मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए के निर्देश पर बीईओ अरुण कुमार ने मंगलवार को उरुवा क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों की जांच की। इस दौरान अधिकतर विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम पाई गई। प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी गई कि वे छात्रों की संख्या बढ़ाएं। बीईओ जब लौहरपुरवा पहुंचे तो वहा ताला लटका था। मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि सुबह से स्कूल पर कोई आया ही नहीं। अक्सर स्कूल में पर ताला लटका रहता है। जो बच्चे पढ़ने वाले हैं, वह भी स्कूल नहीं आते हैं। कहीं कोई पूछने वाला नहीं है। बीईओ ने इसकी जानकारी प्रभारी बीएसए जनार्दन यादव को दी। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के आदेश पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कर दी।
No comments:
Write comments