महराजगंज : महराजगंज परसामलिक थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत विषखोप मे स्थित प्राथमिक स्कूल परिसर में स्थित पेड़ कटने से स्कूल की चारदिवारी गिर गयी है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। शनिवार को पेड़ारी चौराहा स्थित एक ठेकेदार ने गांव के स्कूल परिसर मे स्थित पुराने यूकिलिप्टस के पेड़ को मजदूर लगाकर कटवा दिया। इसी दौरान पेड़ गिरते ही स्कूल की चारदिवारी का कोना भी धराशाई हो गया। गनीमत रहा उस समय स्कूल में बच्चे नहीं थे। इससे ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति गुस्सा व्याप्त है।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments