आल इंडिया टीचर्स इंप्लाइज एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने शहर के विभिन्न मार्गों से बाइक रैली निकाली। बाइक रैली के दौरान जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया और लोग फंसे रहे। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। बुधवार को ऑल इंडिया टीचर्स इंप्लाइज एंड वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के बैनर तले जनपद के सभी शिक्षक व कर्मचारी केके बोर्डिंग ग्राउंड में एकत्र हुए। वहां से बाइक रैली निकाली गई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर सरायमीरा जीटी रोड पर पहुंची। बाइक रैली में शामिल वाहनों से जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। तिर्वा क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने के कारण जाम और विकराल हो गया और शिक्षकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जाम की सूचना पर सरायमीरा चौकी प्रभारी पप्पू सिंह ठेनुआं तिर्वा क्रॉसिंग पर पहुंचे और शिक्षकों से वाहन साइड में लगाने के लिए कहा। इस बात को लेकर शिक्षक नेताओं की चौकी प्रभारी से नोकझोंक भी हुई। इसके बाद सभी शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने बैठक की। अटेवा के जिलाध्यक्ष सुफियान अहमद ने कहा कि संगठन ने दोहरी पेंशन नीति, दोषपूर्ण व्यवस्था के खिलाफ जंग छेड़ी है। इस लड़ाई को हर हाल में जीतना होगा। आजादी के असहयोग आंदोलन की तरह काम करके सरकार को यह दिखाना है कि उनका संगठन कमजोर नहीं है। जिला महामंत्री प्रवीण पाठक ने कहा कि हम अपने बुढ़ापे की लाठी पेंशन को लेकर रहेंगे। इस लड़ाई में जीतने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस मौके पर अतुल दुबे, आशीष यादव, लालू दुबे, सतेंद्र यादव, श्वेतांक दुबे, बृजेंद्र कमल, सर्वजीत आर्य, देवेंद्र कुमार, डा.सैयद अरशद अली, विनोद कुशवाहा, डा. कुसुम मौर्य, गोपाल शर्मा, अजीत तोमर, कमलेश पांडेय सहित शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।जीटी रोड पर रैली निकालते अटेवा के सदस्य। जागरणतिर्वा क्रासिंग पर पुलिस व अटेवा सदस्यों में होती नोकझोंक।
No comments:
Write comments