बीईओ बोले, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
परिषदीय विद्यालयों में बांटे गए फल
बहराइच : जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार को बच्चों को फल का वितरण किया गया। तेजवापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिसई हैदर में सभी बच्चों की प्रधानाध्यापिका आरआर सोनी ने फल वितरित किया। फलों से मिलने वाले लाभ के बारे में बच्चों को बताया गया। शिक्षिका प्रतिभा, दीप्ती, शिखा त्रिपाठी, ग्राम प्रधान रामछत्र व अन्य मौजूद रहे। इसके अलावा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय फखरपुर द्वितीय, ढोंगाही, फखरपुर प्रथम, छत्तरपुरवा, बहोरवा समेत सभी विद्यालयों में बच्चों को फल का वितरण किया गया। फखरपुर के बीईओ बृजलाल वर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। मीनू के तहत एमडीएम स्कूलों में दिया जा रहा है। दूध और फल भी बच्चों को देकर उनके सेहत को सुधारने का काम सरकार कर रही है। बीईओ ने कहा कि मिड-डे-मील में लापरवाही मिली तो जिम्मेदार शिक्षक बख्शे नहीं जाएंगे।
No comments:
Write comments