बेसिक शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने सोमवार को जिला क्रीड़ा भवन का शुभारंभ किया। इस दौरान बीएसए ने कहा कि भवन का निर्माण होने से खेलों को बढ़ावा मिलेगा। कई वर्षो से यहां प्रतियोगिताएं नहीं हो पा रही थीं, लेकिन अब नौनिहालों को भी खेलने का समुचित अवसर मिलेगा। वरिष्ठ खंड शिक्षाधिकारी विवेक जायसवाल, खंड शिक्षाधिकारी महेंद्र त्रिपाठी, अरुण सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, जिला व्यायाम शिक्षक श्रवण कुमार यादव, रीना सिंह, अकरम परवेज, प्रेम गुप्त, संजय पांडेय, पूनम यादव, शगुफ्ता नूर, किरन बाला, संजय शर्मा, नीलेश, देवेंद्र यादव, चंद्रशेखर सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Write comments