केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विद्यार्थियों को डिजिटल बुक उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है। कक्षा छह से आठ तक के लिए छात्रों के होमवर्क के लिए डिजिटल बुक जारी कर दी है। इन छात्रों को होमवर्क करने में आसानी होगी। सीबीएसई की ओर से सभी स्कूल प्रमुखों से कहा गया है कि वे इस डिजिटल बुक को अपने यहां लाइब्रेरी में रखें ताकि इसके माध्यम से बच्चों को ज्ञात हो कि उनके लिए किस तरह की किताब ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके अलावा बोर्ड ने कक्षा 12 के लिए बॉयोटेक्नोलॉजी की संशोधित किताब व गणित और इकोनॉमिक्स की भी ऑनलाइन अध्ययन सामग्री जारी की है। इसकी मदद से शिक्षक बेहतर अध्यापन और विद्यार्थी अध्ययन के लिए प्रोत्साहित होंगे। सीबीएसई की अतिरिक्त निदेशक सुगंध शर्मा के अनुसार, स्कूलों में अध्यापन कार्य को बेहतर ढंग से चलाने लिए सीबीएसई की ओर से ई-अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इसके तहत कई किताबें और कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को गृहकार्य संबंधी सामग्री उपलब्ध कराई गई, जोकि बहुत उपयोगी है। स्कूल प्रमुखों से कहा गया है कि वे इस सामग्री को पुस्तकालय में उपलब्ध कराएं ताकि छात्र व शिक्षकों को सहयोग मिल सके
No comments:
Write comments