शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर हो सरकार
लखनऊ : जिस बुनियाद पर शिक्षा की आधारशिला रखी जाती है सरकारें उसी के प्रति उदासीन व गैर जिम्मेदाराना कार्य कर रहीं हैं। यह कहना है आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक व पर्यवेक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चतुभरुज सिंह का। गुरुवार को दारुलशफा स्थित बी -ब्लाक कॉमनहाल में एसोसिएशन की ओर से बुनियादी शिक्षा की गिरती साख व अनौपचारिक शिक्षा का महत्व विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा सरकार की गलत नीतियों के कारण ग्रामीण इलाकों के प्राथमिक विद्यालयों में पठन पाठन की प्रक्रिया चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि हालात यह हैं कि प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को ककहरा तक नहीं आता। बावजूद इसके सरकार द्वारा शिक्षित समाज का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। इस दौरान संगठन की ओर से राजेन्द्र यादव, राजेंद्र शुक्ला, सारंगधारी यादव, रमावती श्रीवास्तव, नसीम खान, अमर बहादुर समेत सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments