उच्च प्राथमिक विद्यालय अन्नंत खेड़ा माल में भी तीन दिन से खाना न बनने की सूचना आईवीआरएस पर दर्ज की गई। जांच में पता चला कि विद्यालय में 42 बच्चों के नामांकन में सिर्फ दो उपस्थित हैं। एडी बेसिक के मुताबिक गुरुवार को प्रधान अध्यापक से बात की तो उन्होंने बताया कि स्कूल में 47 बच्चों में से दो उपस्थित हैं। नामांकन के सापेक्ष सिर्फ दो बच्चों के उपस्थित होने की स्थिति संतोषजनक नहीं है।
बच्चों की उपस्थिति में प्रधानध्यापक रुचि न लेने और अभिभावकों से संपर्क न करने के मामले में एडी बेसिक ने उनकी वेतनवृद्घि तब तक के लिए रोकने की संस्तुति कर दी जब तक बच्चों की उपस्थिति में शतप्रतिशत सुधार न हो। उच्च प्राथमिक विद्यालय सहजना मलिहाबाद में भी खाना न बनने पर एडी बेसिक ने प्रधानध्यापक से बात की तो वह कोई ठोस उत्तर न दे सकीं। इसलिए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
No comments:
Write comments