ऑल टीचर-इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 20 जुलाई को दो पहिया वाहन रैली निकाली जाएगी।अटेवा पेशन बचाओ मंच की बैठक जिला संयोजक डॉ. जैनुल खान की अध्यक्षता में एएसवीवी इंटर कॉलेज के चंद्रशेखर आजाद सभागार में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधू के आाह्वन पर संपूर्ण प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 20 जुलाई को अपराह्न दो बजे दो पहिया वाहन रैली के आयोजन पर चर्चा हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को तीव्र गति प्रदान करने हेतु विचार विमर्श किया गया। संचालन जिला संरक्षक डॉ. आशीष वर्मा ने किया। महामंत्री सायुज्ज मिश्र ने कहा कि यदि पश्चिमी बंगाल, केरल व त्रिपुरा में पुरानी पेंशन दी जा सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं। मीडिया प्रभारी आकाश वर्मा ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु समिति गठित करके यह सिद्ध कर दिया है कि पेंशन उपलब्ध कराना सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार का मुद्दा है। जिला मंत्री राजीव कुमार ने कहा कि उत्तर-प्रदेश का शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली तक लगातार आंदोलनरत रहेगा। संगठन मंत्री वीरेंद्र मिश्र ने सभी विभागों के पेंशन विहीन कर्मचारियों को एकजुट होकर आंदोलन को सशक्त रूप प्रदान करने की अपील की। बैठक में चंद्रशेखर, विपिन त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, ओम प्रकाश कनौजिया आदि मौजूद रहे।अटेवां पेंशन बचाओं मंच की बैठक में मौजूद शिक्षक।
No comments:
Write comments