परिषदीय विद्यालयों में किताबों की तरफ भी चलो ध्यान तो पहुंचा है। पुरानी किताबें पढ़ रहे बच्चों को अब नई किताबें मिलने की उम्मीद जागी है। राज्य परियोजना कार्यालय से वितरण को हरी झंडी देते हुए 20 अगस्त तक बच्चों के हाथों तक किताबें पहुंच जाने की बात कही है। परिषदीय एवं सहायतित विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा 8 तक छात्र-छात्रओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाती है। शासन की ओर से नि:शुल्क दी जाने वाली पाठ्य पुस्तकों का चालू शैक्षिक सत्र में वितरण न होने से अब तक बड़ी संख्या में छात्र-छात्रएं बिना पुस्तक के ही शिक्षण कार्य कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्रओं की सुधि ली है। इन छात्र-छात्रओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू करा दी है। राज्य परियोजना निदेशालय से पत्र जारी कर दिया गया है। पत्र के अनुसार 5 अगस्त तक जिला मुख्यालय पर पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी। इससे पहले रोड मैप तैयार कर लिया जाएगा। नगर शिक्षा अधिकारी के साथ सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जानकारी दी गई है कि जिला स्तर पर पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता के साथ ही 8 से 15 अगस्त तक सभी विद्यालयों में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जानी है। 20 अगस्त तक हर हाल में सभी छात्र-छात्रओं को पाठ्य पुस्तकों का वितरण करा दिया जाना है।
No comments:
Write comments