बीएसए राजेंद्र सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय की संस्तुति पर नगर क्षेत्र में तैनात कनिष्ठ सहायक ममता त्रिपाठी का प्रशासनिक स्थानांतरण बिसवां नगर क्षेत्र के लिए किया है। बिसवां नगर क्षेत्र में कार्यरत कनिष्ठ सहायक विजय कुमार शर्मा का तबादला नगर क्षेत्र सीतापुर के लिए किया गया है। बीएसए ने तीन दिन में समस्त प्रभार हस्तानांतरण करते हुए कार्य भार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। स्थानांतरण आदेश का अनुपालन होने तक इनका वेतन रोक दिया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश का अनुपालन उनके मातहत ही नहीं कर रहे हैं। नगर क्षेत्र के बीईओ ने हुक्म की उदूली की तो बीएसए ने तीन दिनों में शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को दिए गए प्रथम एसीपी के लाभ से संबंधित रिकार्ड देने का आदेश देते हुए वेतन रोका है। नगर क्षेत्र में तैनात शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को प्रथम एसीपी का लाभ देने से संबंधित आदेश जारी कर उन्हें भुगतान भी करवा दिया गया। जिन कर्मचारियों को प्रथम एसीपी का लाभ दिया गया वह कर्मचारी विभाग की नियमावली के अनुरूप पात्र नहीं हैं। मामले का खुलासा होने पर बीएसए ने नगर क्षेत्र के बीईओ स्वदीप कनौजिया को पत्र लिखकर प्रथम एसीपी से लाभान्वित हुए शिक्षणोत्तर कर्मचारियों का पूरा ब्योरा मांगा। जिसके तहत प्रथम एसीपी स्वीकृति के पूर्व तथा वर्तमान समय के ग्रेड पे व वेतन भुगतान से संबंधित बिलों का रिकार्ड मांगा गया। बीईओ को इस संदर्भ में कई मर्तबा पत्र लिखे गए लेकिन अब तक बीएसए को एसीपी से लाभान्वित हुए शिक्षणोत्तर कर्मचारियों का रिकार्ड नहीं दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए राजेंद्र सिंह ने बीईओ का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया।
No comments:
Write comments