अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के आवेदन पत्र जमा करने के सम्बन्ध में बीएसए ने समस्त बीईओ को किया निर्देशित।
फतेहपुर जनपद में सुबह जारी आदेश हुआ निरस्त। अब दिनांक 13 और 14 को काउंसलिंग और फ़ार्म जमा दोनों एक साथ होंगे। दो प्रतियों में फ़ार्म मय संलग्नक को उसी दिन बीएसए कार्यालय में उपस्थित सम्बंधित बीईओ से सत्यापित कराते हुए जमा किया जाएगा। सभी बीईओ सत्यापित करते हुए अग्रसारित एवम् निरस्त फार्मों की सूची भी उपलब्ध कराएंगे। नया आदेश नीचे देखें।
No comments:
Write comments