शिक्षामित्र निकालेंगे विरोध में पैदल मार्च
बरेली। शिक्षामित्रों पर लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ 12 सितंबर को पैदल मार्च निकालेगा। प्रांतीय मंत्री प्रवेश पटेल ने बताया कि पैदल मार्च सोमवार को दो बजे गांधी गार्डन से शुरू होगा। जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि सभी शिक्षामित्र पैदल मार्च लेकर कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। वहां लाठीचार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। इसमें दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और शिक्षामित्रों से मुकदमे वापस लेने की मांग की जाएगी।
No comments:
Write comments