विवि के बीएड के बाद बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) में फर्जीवाड़े की साजिश रची गई है। बीपीएड सत्र 2013-14 की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब तीन कॉलेजों की इसी सत्र की गुपचुप तरीके से परीक्षाएं कराने की तैयारी कर ली है। इसे लेकर बुधवार को छात्र नेताओं ने कुलसचिव का घेराव किया। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इसमें बीपीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में कॉकस ने बीएड की तरह से बीपीएड में भी फर्जी छात्रों को मार्कशीट और डिग्री देने की तैयारी कर ली है। एनएसयूआइ के राष्ट्रीय महासचिव अमित सिंह ने आरोप लगाए हैं कि बीपीएड की परीक्षाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी अंजलि कॉलेज, एत्मादपुर, कपूरी देवी कॉलेज निधौली कलां और चौधरी शिवदान सिंह कॉलेज, इगलास की सत्र 2013-14 की परीक्षाएं कराने की तैयारी चल रही है। इन कॉलेजों में आवंटित सीटों से ज्यादा छात्रों का प्रवेश ले लिया था। छात्रों से दो लाख रुपये में दो सत्र पुरानी मार्कशीट प्रथम श्रेणी की मार्कशीट और डिग्री देने के लिए सौदेबाजी की है। विवि के अधिकारी और कर्मचारियों ने साजिश के तहत कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ा दी है, इन छात्रों की स्पेशल परीक्षा कराने की तैयारी कर ली गई है। इसे लेकर एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव का घेराव किया, उनसे नोकझोंक हुई। उन्होंने यहां तक कह दिया कि छह महीने से कॉलेज संचालक परीक्षा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। कुलसचिव केएन सिंह ने बताया कि छात्र नेताओं ने शिकायत की है, इस मामले की जांच कराई जाएगी और परीक्षाएं नहीं होने दी जाएंगी।
No comments:
Write comments