अंतरजनपदीय स्थानांतरण पर आए शिक्षकों की तैनाती को लेकर विभाग में हलचल है। भले ही तैनाती में देरी हो रही हो लेकिन इस बीच शिक्षक साठगांठ कर मनचाही तैनाती की जुगत में लगे हुए हैं। वहीं बीएसए ने साफ किया है कि तैनाती रोस्टर के अनुसार की जाएगी। जिले में 75 अध्यापक गैर जिलों से स्थानांतरित होकर कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। यह शिक्षक अभी फिलहाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध है। प्रतिदिन इन्हें यहीं अपनी उपस्थित दर्ज करानी पड़ रही है। इन शिक्षकों के विद्यालय आवंटन को लेकर विभाग में प्रक्रिया तो चल रही है लेकिन इस बीच तमाम लोग इस प्रक्रिया पर अंगुली उठाने लगे। विभाग भी सख्त है। विभाग ऐसे स्कूलों की सूची तैयार कर रहा है जहां छात्र संख्या अधिक है शिक्षकों का अभाव है या विद्यालय एकल है। बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि तैनाती रोस्टर के अनुसार की जाएगी और पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। कोई भी शिक्षक किसी के झांसे में न आए। विभाग की व्यवस्था के अनुसार ही तैनाती की जाएगी। वहीं शिक्षक संघ ने मांग उठाई है कि अंतरजनपदीय स्थानांतरति पर आए शिक्षकों से विकल्प के आधार पर उनकी तैनाती की जाए।
No comments:
Write comments