लखनऊ: प्राइमरी शिक्षकों ने शनिवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन का चार साल में पहली बार अंतरजनपदीय तबादलों के लिए आभार जताया। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री के आवास पर शिक्षकों ने उनसे मुलाकात की। उनके साथ शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी भी मौजूद थे। शिक्षकों ने कहा कि कुल 23 हजार शिक्षकों ने अंतरजनपदीय तबादलों के लिए आवेदन किया था। उसमें से करीब पांच हजार और बचे हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द ही उनके भी तबादलों पर विचार किया जाए।
No comments:
Write comments