564 बच्चों में बांटी यूनीफार्म
कैसरगंज(बहराइच): कैसरगंज ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवलखा में सोमवार को समारोह आयोजित किया गया। इसमें प्राथमिक व जूनियर के 564 छात्र-छात्रओं को नि:शुल्क ड्रेस वितरित की गई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा व सुविधाएं मिल सके, इसके लिए सभी सार्थक प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे है। अब वह दिन दूर नहीं जब प्राथमिक विद्यालय मांटेसरी विद्यालयों से बेहतर नजर आएंगे। उन्होंने बीईओ आरपी सिंह की मौजूदगी में बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस वितरित किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 301 व प्राथमिक के 263 छात्र-छात्रओं को नि:शुल्क ड्रेस वितरित की गयी। इस मौके प्रधान शिक्षक महेंद्र पाल सिंह, श्याम देव, पुष्पा देवी, हरवीर सिंह, श्वेता सिंह, चांदनी गुप्ता, जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार, इदरीस, रामदर्श सिंह, आशीष रत्न श्रीवास्तव, अंजना सिंह, अंकिता सिंह, दीपू यादव आदि रहे।
No comments:
Write comments