शिक्षामित्रों ने दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि
बहराइच : सोमवार को शहर के भानीरामका अतिथि भवन में उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के तत्वावधान में शिक्षामित्रों ने दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी। 12 सितंबर 2015 को उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर कई शिक्षामित्रों ने जान दे दी थी। इसकी गूंज सत्ता के गलियारों में भी पहुंची थी। शिक्षामित्रों ने अपने स्वाभिमान के लिए संघर्ष किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शिवश्याम मिश्र की अगुवाई में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौँपा गया। इस मौके पर कमलेश वर्मा, अनिल सिंह, राहुल पांडेय, रघुकुल शिरोमणि, दिनेश चक्रवर्ती, अमरी सिंह, रामगोपाल, प्रवीण कुमार तिवारी, अभय मिश्र, राघवेंद्र सिंह, रिजवान अली, रमेश पांडेय, अर¨वद यादव, राजन सिंह आदि रहे।
No comments:
Write comments