लखनऊ । राजधानी में प्राइमरी स्कूलों में बेहतर काम कर रहे शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। बेहतर काम करने वाले शिक्षक दूसरे शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का सबब बनेंगे। अच्छा काम करने के लिए चिनहट, मोहनलालगंज, मलिहाबाद व सरोजनी नगर ब्लाक में शिक्षक शपथ लेंगे।
प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए चार ब्लाकों में राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद ने स्टिर कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की कार्य पण्राली में सुधार का काम शुरू किया है। स्टिर की नीतू शाही के अनुसार प्राइमरी स्कूलों में भी कई शिक्षक बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्हीं शिक्षकों को रोल माडल के तौर पर अन्य शिक्षकों के समक्ष पेश किया जा रहा है। शिक्षातंत्र में बदलाव के लिए बेहतर काम कर रहे शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। योजना के तहत शिक्षक बदलाव नेटवर्क की मदद से समस्याओं का निदान किया जा रहा है। पांच सितम्बर से लेकर पांच अक्टूबर तक प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक बदलाव के लिए शपथ भी लेंगे।
No comments:
Write comments