परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में बांटी दवा
बहराइच: शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में 8,94,828 लोगों को दवाइयां वितरित की गई। परिषदीय स्कूलों में भी बच्चों को कीड़े की दवा खिलाई गई। साथ ही सेहत के बारे में भी जानकारी दी गई। सभी सीएचसी व पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से दवाओं का वितरण कराया गया। 1चित्तौरा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर में प्रधान शिक्षिका आबदा बेगम ने बच्चों को दवाइयां बांटी। कहा कि पेट साफ रहेगा तो बीमारियां दूर रहेंगी। इस मौके पर बिल्किस बेगम, नेहा श्रीवास्तव, निशा त्रिपाठी, फात्मा जहरा, पौरुष कुमार ने भी दवाइयां बांटी। प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर माफी, सोहरवा, नर्वदापुरवा, रसूलीचक, रायपुर समेत अन्य विद्यालयों में दवाएं वितरित की गई। कैसरगंज संवादसूत्र के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को व्यापक स्तर पर मध्याह्न भोजन के बाद पेट में कीड़े की दवा अल्बेंडाज़ॉल खिलाई गई। बीईओ आरपी सिंह ने स्कूलों का निरीक्षण किया। इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय खिलाफतपुर, कुंडासर, जलालपुर, नियामतपुर, लदोर, कड़सर खास, बदरौली, ऐनी, कंदैला, बैरीसालपुर, चकपिहानी, वैरीमहेशपुर, गोड़हिया, बघैया, नौगइयां, रायगढ़ बेहड़ा, भखरौली कनपुरवा आदि विद्यालयों में दवा खिलाई गई। फखरपुर ब्लॉक के बीआरसी गजाधरपुर में कृमि मुक्ति दिवस पर बीईओ बृजलाल वर्मा ने बच्चों को दवा खिलाकर अभियान की शुरूआत की। इसके अलावा फखरपुर, छत्तरपुरवा, मलूकपुर, कहारनपुरवा, अलीनगर समेत सभी विद्यालयों में बच्चों को दवा खिलाई गई।
No comments:
Write comments