दस सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर परिषदीय स्कूल के बच्चों में एल्बेंडाजाल वितरित किए जाने को लेकर बुधवार को ब्लाक सभागार में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ, किंतु अव्यवस्था देख शिक्षक भड़क उठे। इसके चलते शिविर को स्थगित करना पड़ा। नाराज शिक्षकों ने व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। सदर ब्लाक सभागार में पूर्वान्ह ग्यारह बजे आयोजित प्रशिक्षण शिविर में लगभग सौ से अधिक परिषदीय शिक्षक पहुंचे, जहां महज पचास कुर्सियों के चलते उनके बैठने को लेकर समस्या खड़ी हो गई। इसी बीच शिविर में मौजूद डाक्टरों व शिक्षकों के बीच दवा वितरण को लेकर कहासुनी होने लगी। डाक्टर जहां एक अधिकृत व्यक्ति को ही बच्चों में बंटने वाली एल्बेंडाजोल दवा देने की बात कह रहे थे, जबकि शिक्षक अलग-अलग स्कूलों के शिक्षकों में अलग-अलग दवा दिए जाने की मांग की। इसे लेकर भी आपसी सहमति नहीं बन सकी। बाद में शिक्षकों ने शिविर का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर तारकेश्वर शुक्ल, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, दिलीप पांडेय, संजय, सीमा, राहुल, विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments