ललितपुर : खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के खिलाफ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उठाई आवाज, डीएम और एसपी को पत्र लिखकर की जांच कर कड़ी कार्यवाई की मांग।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 जनपद - ललितपुर के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डल अध्यक्ष पं0 अरविन्द तिवारी एवम् जिलाध्यक्ष - रविकांत ताम्रकार के प्रतिनिधित्व में मान0 जिलाधिकारी महोदय व मान0 पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ललितपुर से मुलाक़ात कर खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक तालबेहट - ब्रजेश सिंह द्वारा शिक्षको के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता करने व धक्का मुक्की किये जाने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौप शीघ्रति शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की ।
प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक तालबेहट - ब्रजेश सिंह से मुलाक़ात करने पहुंचे शिक्षक - वीरेंद्र कुमार रजक व देशभक्त चतुर्वेदी को देखते ही उक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपमानित कर तत्काल बाहर निकल जाने को कहा एवम धुबिया जैसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता की गई व शिक्षको द्वारा अभद्रता / अपमान ना करने की बात कहने पर धक्का मुक्की कर देख लेने की धमकी दी , तथा उक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं कोतवाली - तालबेहट जाकर शिक्षको की ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।
जो शिक्षको के सम्मान व शिक्षको के प्रति शिष्टाचार के विरूद्ध है। प्रतिनिधि मण्डल ने शीघ्रति शीघ्र खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की। अन्यथा कि स्थिति में शिक्षको के साथ अभद्रता व जातिसूचक शब्दों के साथ किये गए अपमान के चलते संगठन द्वारा शीघ्र ही बृहद आंदोलनात्मक कार्यवाही की बात की ।
No comments:
Write comments