फतेहपुर: खंड शिक्षा अधिकारियों के जिला स्तर की ईकाई का हुआ गठन, भिटौरा बीईओ अध्यक्ष तो हथगाम बीईओ बने महामंत्री
बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारियों के प्रदेश स्तरीय निरीक्षक संघ का की जिला इकाई गठन शनिवार को जिले में हो गया। सर्व सम्मति से जिला इकाई में भिटौरा बीईओ आदित्य कुमार सिंह को अध्यक्ष और हथगाम बीईओ राकेश चौधरी को महामंत्री बनाने के साथ अन्य पदों पर भी निर्विरोध चुनाव संपन्न कर नव मनोनीत कमेटी का कर्मचारियों व अधिकारियों ने स्वागत किया।
संगठन के संरक्षक बनाए गए उप बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सचान ने कहा कि अधिकार और हक की लड़ाई में संगठन जिले से लेकर प्रदेश तक लड़ाई लड़ेगा। नव गठित कमेटी में भिटौरा बीईओ को अध्यक्ष बनाए जाने पर जहां शिक्षा क्षेत्र भिटौरा में शिक्षकों ने खुशी बनाई तो वही राकेश चौधरी की ताजपोशी में हथगाम, धाता बीईओ रतनलाल को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया। इसी तरह संगठन में असोथर बीईओ पुष्पाराज को कोषाध्यक्ष, अनीता को उपाध्यक्ष बनाने पर कर्मचारियों और शिक्षकों ने हर्ष प्रकट किया।
डीआई कार्यालय में पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत कर मुंह भी मीठा कराया गया। तेलियानी बीईओ को मीडिया प्रकोष्ठ का पद सौप कर निरीक्षक संघ ने मीडिया से समन्वय का दायित्व सौंपा।
◆ श्री आदित्य कुमार (अध्यक्ष)
◆ श्री राकेश चौधरी (महामंत्री)
◆ श्री राकेश सचान (संरक्षक)
◆ श्री रतनलाल (उपाध्यक्ष)
◆ श्री पुष्पराज (कोषाध्यक्ष)
◆ श्री मती अनीता (उपाध्यक्ष)
No comments:
Write comments