सत्यापन बिना नहीं मिलेगी तैनाती
बदायूं : खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शैक्षिक प्रमाण पत्र व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण फार्म के सत्यापित न होने की स्थिति में बदायूं के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को तैनाती नहीं दी जाएगी। फार्म सत्यापित न होने पर बुधवार को उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी गई। बीएसए से शिकायत करने के बाद आवेदन फार्म को संबंधित जिले के बीएसए से सत्यापन कराने के अलावा शैक्षिक प्रमाण पत्र सही होने का शपथ मांगा गया है।परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया गया है। 372 शिक्षकों ने अन्य जिलों में तैनाती ली हो और बदायूं जिले को 67 शिक्षक मिले हैं जो अपना आवेदन फार्म लेकर बीएसए कार्यालय में बाबू के पास पहुंचे तो बाबू ने फार्म व प्रमाण पत्रों को उनकी पुरानी तैनाती वाले जिले के बीएसए से सत्यापित कराने की बात कही। दूर जिलों से आए परेशान शिक्षकों ने बीएसए से गुहार लगाई। बीएसए ने तुरंत अन्य जिलों के बीएसए से वार्ता की और शिक्षकों को बताया कि फार्म का सत्यापित होना जरुरी है। शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की जरुरत नहीं है, इसके लिए एक स्टांप पर शपथ पत्र लिया जाएगा। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि ज्वाइन करने के लिए फार्म का सत्यापित होना जरुरी है। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के समय पूरी तहकीकात होगी। फर्जीवाड़ा होने पर जानकारी हो सकेगी।
No comments:
Write comments