संवाद सहयोगी, हाथरस : शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन खत्म रद करने संबंधी हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद पूरे प्रदेश में कई शिक्षामित्रों की सदमे से मौत हो गई थी। सोमवार को जिले के शिक्षामित्र संगठन के अलावा दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उन दिवगंत शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि दी।1दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की एक बैठक पुरानी कलक्ट्रेट में हुई, जिसमें दिवगंत शिक्षामित्रों को श्रद्धाजंलि दी गई। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन ओसी कलक्ट्रेट को जिला मुख्यालय पर जाकर सौंपा गया, जिसमें कहा गया है कि हाईकोर्ट के आदेश से आहत होकर करीब साठ शिक्षामित्रों की मृत्यु हो गई थी। उनके परिवार के सदस्यों को योग्यता के अनुसार मृतक आश्रित में नौकरी दी जाए। शिक्षामित्रों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, प्रदेश संगठन मंत्री इरफान खां, गया प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने जिला मुख्यालय पर शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि दी। बाद में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी दिवंगत शिक्षामित्रों के परिवार को बीस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। जिलाध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र सिंह पचहरा ने कहा है कि असमायोजित शिक्षामित्रों को समायोजित होने तक वेतन के समकक्ष मानदेय दिया जाए। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।पुरानी कलक्टेट में मृत शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित करते आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी।
No comments:
Write comments