उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नतियां न करने तथा अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को अपने संघर्ष कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। धरने की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने की। धरना स्थल पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजेंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने कारी शिक्षकों को पुन: आश्वासन देना चाहा, जिस पर माहौल गर्म हो गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने पदोन्नति की काउंसिलिंग तिथि एवं आदेश निर्गत होने की तिथि की मांग की। धरने पर बैठे शिक्षकों ने कई विकास क्षेत्रों के खंड शिक्षाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी पिसावां पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए उस पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि 19 सितंबर को शिक्षक अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल करेंगे। पहले दिन खैराबाद व रेउसा ब्लॉक के शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस मौके पर महिपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, पंकज अवस्थी, विनोद वर्मा, ज्ञानेश बाजपेयी, नवीन श्रीवास्तव, अश्वनी सिंह, शिवसागर वर्मा, रवींद्र दीक्षित आदि मौजूद रहे। रिक्त पद शीघ्र भरे जाने की मांग
गणित, विज्ञान की उच्च प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया।
No comments:
Write comments