उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद इकाई अपनी समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्याओं व मांगो से अवगत कराया। बीएसए ने शिक्षकों की समस्याओं को 15 दिन में निस्तारण का आश्वासन दिया है। छह सूत्रीय मांग पत्र में पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति का प्रकाशन, स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक व शिक्षिकाओं का मनोवांछित जगह स्थानांतरण हो। प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर शासन के आदेशानुसार जल्द ही पदोन्नति की कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिला मंत्री मनोज कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय, उपाध्यक्ष विनोद यादव, विमल सिंह, सुनीता तिवारी, ज्योति प्रकाश, चरनजीत कौर, पुष्पा राय, दीपक सिंह, विजयमल उपाध्याय, जयनारायण सिंह, अरविंद कौशल, पवन पाल, शैलेन्द्र, विरेन्द्र मोहन, व अच्युतानंद सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments