28 माह से मानदेय न मिलने के कारण सभी शिक्षा प्रेरक भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। विभिन्न मांगों को लेकर करछना और कौंधियारा ब्लाक के शिक्षा प्रेरकों की एक बैठक करछना में हुयी जिसमें मांगें पूरी न किये जाने और उचित मानदेय न दिये जाने को लेकर शिक्षा प्रेरकों में गहरा रोष झलका और बैठक में कहा गया कि सभी शिक्षा प्रेरक संघ के ब्लाक अध्यक्ष देशराज पटेल की अगुवाई में आज लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यRम मे भाग लेने के लिए सुबह ब्लाक करछना से रवाना होगें। शिक्षा प्रेरकों ने मानदेय न मिलने के संबंध में उपजिलाधिकारी करछना को शासन को प्रेषित करने संबंधित पत्र भी दिया। संदीप शुक्ला, बेबी यादव, उषा देवी, रेखा यादव, सत्येन्द्र तिवारी, राधेश्याम, मनीशंकर शुक्ल, चंचल लता गुप्ता, सोनिका पटेल, माया जायसवाल, कविता सिंह, कंचन पाल, पवन कुमार समेत कई शिक्षा प्रेरक मौजूद रहे।

No comments:
Write comments