बच्चों के रजिस्ट्रेशन से पहले अब मदरसों को अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन कराए नए मदरसे अपने अभ्यर्थियों को मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षाएं नहीं दिला सकेंगे। 1उप्र मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2017 की परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी है। प्रदेशभर में एक साथ 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षाओं के ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। फार्म का प्रारूप मदरसा बोर्ड की वेबसाइट की 4स्रङ्गेी.ी.्रिल्ल पर 24 नवंबर तक अपलोड कर दिया जाएगा। मगर अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन से पहले मदरसों को भी अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही मदरसे अपने अभ्यर्थियों के परीक्षा फार्म भरवा सकेंगे। बोर्ड रजिस्ट्रार मुहम्मद तारिक ने बताया कि मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के लिए अभ्यर्थियों से पहले मदरसों को अपना रजिस्टेशन कराना होगा। इस साल प्रदेशभर में करीब 1300 नए मदरसों को मान्यता दी गई है। विलंब शुल्क के साथ 26 से 31 दिसंबर तक परीक्षा फार्म स्वीकार किए जाएंगे।
No comments:
Write comments