प्राथमिक शिक्षक संघ ने लंबित मांगों के निस्तारण न होने पर 19 तारीख से सांकेतिक धरने का एलान कर दिया है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह और मंत्री विजय त्रिपाठी ने बीएसए को पत्र भेजकर आंदोलन की राह पकड़ने के संकेत दे दिए हैं।
छह सूत्रीय मांगों में पदोन्नति प्रक्रिया को शुरू कराया जाए, आकस्मिक अवकाश के लिए लागू एसएमएस कोड व्यवस्था बंद कराई जाए, स्कूलों में शिक्षकों की देखरेख में चल रही एमडीएम व्यवस्था को एनजीओ के माध्यम से संचालित कराया जाए, उपार्जित एवं प्रतिकर अवकाश निर्गत नहीं हुए हैं, गैर जनपद गए शिक्षकों को अब तक एलपीसी, सर्विस बुक नहीं दी जा रही है अथवा भेजी जा रही है।
इन मांगों को लेकर लंबे समय से संगठन मांग करता चला रहा है। विभाग ने इन समस्याओं पर संजीदगी नहीं दिखाई है। जिसके चलते शिक्षक-शिक्षिकाओं को पीड़ा सहनी पड़ रही है।
नेताद्वय ने कहाकि संगठन फिलहाल सांकेतिक धरने का एलान कर रहा है। अगर इसके बाद भी बात नहीं बनी तो आरपार की लड़ाई का बिगुल फूंक दिया जाएगा
No comments:
Write comments