माध्यमिक विद्यालयों में जूनियर कक्षाओं में पढ़ने वाले 22 हजार विद्यार्थियों कों जल्द की ड्रेस और स्कूल बैग का तोहफा मिलेगा। विद्यार्थियों को ड्रेस वितरित करने के लिए धनराशि विद्यालयों को भेज दी गई है। वहीं बैग वितरण के लिए डाटा एकत्रित किया जा रहा है। बैग आने पर उनको भी शीघ्र वितरण करने की कवायद चल रही है। इससे इन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी योजना का लाभ मिल सकेगा।
अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक विद्यार्थियों के निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है। इसके तहत सरकारी और अर्ध सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसमें विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन उपलब्ध, निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, निशुल्क ड्रेस व निशुल्क बैग उपलब्ध कराया जाता है। परिषदीय विद्यालयों के अलावा अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ दिया जाता है। शासनादेश के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में एक से आठ तक के विद्यार्थियों को अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाए और विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाए। जिले में 71 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, आठ राजकीय और आठ संस्कृत विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को योजना का लाभ दिया जाना चाहिए, लेकिन जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थियों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इस बार शासन के निर्देश के बाद विभाग सक्रिय हो गया है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक की ओर से डीआईओएस कार्यालय से विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का विवरण मांगा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार विभाग को जो सूचनाएं प्राप्त हुई हैं जिसके आधार पर जिले के 77 विद्यालयों में 22,643 विद्यार्थी कक्षा एक से आठ तक पंजीकृत हैं। इस विद्यालयों के विद्यार्थियों की सूची सर्व शिक्षा अभियान परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराई जानी है। जिसमें से अभी तक 52 विद्यालयों की ही सूचनाएं भेजी गई हैं। जिस पर इन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए धनराशि स्थानांतरित कर दी गई है। अन्य विद्यालयों से विद्यार्थियों का विवरण तलब किया गया है। धनराशि विद्यालयों में पहुंचने के बाद इन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जल्द ही निशुल्क ड्रेस उपलब्ध होगी। इसके साथ ही शासन की ओर से इस बार स्कूल बैग भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उनके आने पर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को निशुल्क बैग उपलब्ध होगा। जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा राजीव मिश्र ने बताया कि जिन विद्यालयों की सूचना आ गई थी, उनको धनराशि भेज दी गई है। अन्य की सूचना आने पर उनको भी जल्द ही धनराशि स्थानांतरित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बैग शासन स्तर से उपलब्ध कराया जाएगा। बैग के आने पर उनका वितरण कराया जाएगा।
No comments:
Write comments