DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Friday, November 4, 2016

हरदोई : सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर रोका गया वेतन, प्रधानाध्यापक निलंबित दो शिक्षकों को नोटिस

परिषदीय विद्यालयों में कार्रवाई के अभियान में अहिरोरी विकास खंड के जूनियर हाईस्कूल मसीत के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एक शिक्षिका समेत दो को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले आधा दर्जन शिक्षक शिक्षिकाओं और अनुदेशकों का वेतन रोकते हुए बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि जूनियर हाई स्कूल मसीत के प्रधानाध्यापक छोटेलाल के विद्यालय में अनुपस्थित रहने और फिर पिछली तिथियों के हस्ताक्षर बनाने की शिकायत हुई थी।

जांच कराई गई तो इसकी पुष्टि हुई। जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है और खंड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं बीएसए ने बताया कि हरपालपुर विकास खंड के जूनियर हाई स्कूल कूड़ा नगरिया के प्रधानाध्यापक सतीश सिंह के विद्यालय में न आने की शिकायत की गई थी। जिसमें उनके गैर जिला रहने की बात का उल्लेख किया गया था। जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

वहीं भरखनी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रमाकांती यादव पर अंकों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की गई थी। जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए और उस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दूसरी तरफ बीएसए ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम ने 23 अक्टूबर को विद्यालयों का निरीक्षण किया था। जिसमें उन्हें कई अनुपस्थित मिले थे। बीएसए ने बताया कि सीडीओ के आदेश भरखनी विकास खंड के जूनियर हाई स्कूल कूड़ी के प्रधानाध्यापक अर¨वद सिंह, शिक्षक शैलेंद्र सिंह व राज बहादुर तथा अनुदेशक सविता देवी, आशीष। प्राथमिक विद्यालय नासा के प्रधानाध्यापक संजय त्रिवेदी व शिक्षिका सैनी सिंह व सीमा सिंह। प्राथमिक विद्यालय कपूरपुर के शिक्षक अतुल कुमार, गंगा प्रसाद और सतेंद्र सिंह। प्राथमिक रंपुरा की पूनम देवी व प्रकृति वर्मा व प्राथमिक सिलवारी की रुबी देवी का 23 तारीख का वेतन रोक दिया गया है। बीएसए ने बताया कि इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और संतोषजनक उत्तर न देने पर आगे की कार्रवाई होगी।

No comments:
Write comments