बैसवारा महाविद्यालय के कांफ्रेंस हाल में बीटीसी छात्रों का प्रथम समागम हुआ। जिसमें सभी ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के प्रसिद्ध जादूगर नौशाद द्वारा छात्रों के सामने अनेक जादू से युक्त मनोरंजन के कार्यक्रम कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। युवा जादूगर नौशाद द्वारा इंद्रजाल, मिस्मिरेजम, कायापलट, कालाजादू, हाथ की सफाई, नजरबंदी आदि के हतप्रभ कर देने वाले कार्यक्रम देखकर छात्रो ने दांतो तले अंगुली दबा ली। जादूगर नौशाद ने बताया कि कहने को तो हम लोग जादूगर के नाम से कार्यक्रम करते है किंतु वास्तविकता यह है कि प्रत्येक आइटम में सिर्फ हाथ की सफाई होती है। जादू नाम की दुनिया में कोई चीज नहीं है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षाप्रद मनोरंजन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समयान्तराल पर आयोजित किए जाते है। विद्यालय बीटीसी की कक्षाएं इस वर्ष से प्रारंभ हो गई जिसमें गुणवत्तायुक्त शिक्षा बच्चों को दिलाई जा रही है। इस मौके पर डॉ. निरंजन राय, सुरेश गुप्ता, कमल कुमार सिंह, विजय बहादुर, सुरेंद्र निखिल समेत भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
No comments:
Write comments