बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता में आल ओवर चैंपियनशिप पर सैदनगर ब्लाक ने कब्जा कर लिया। बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच मुख्य अतिथि डीएम अमित किशोर ने विजेताओं को मेडल पहनाकर और ट्राफी देकर सम्मानित किया। बमनपुरी स्पोटर्स स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग, उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग, उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सैदनगर ब्लाक चैंपियन रहा। जबकि, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में बिलासपुर चैंपियन रहा। डीएम ने कहा कि बच्चे खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करना जरूरी है तो स्वस्थ रहने के लिए खेल भी जरूरी हैं। जिला स्तर पर विजयी छात्र-छात्रएं मंडल और प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने ब्लाक चमरौआ के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरियाल की पीटी प्रदर्शन टीम की सराहना की। बीएसए श्याम किशोर तिवारी ने छात्र-छात्रओं, भव्य प्रतियोगिता का आयोजन कराने पर खंड शिक्षाधिकारियों, शिक्षक संघ पदाधिकारियों, जिलेभर से आए शिक्षकों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्रओं व शिक्षकों का आभार जताया। मुख्य अतिथि ने विजयी टीमों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। इस दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी श्याम लाल जायसवाल, एएओ जयपाल सिंह, सभी खंड शिक्षाधिकारी, जिला समन्वयक, एबीआरपी, प्राशिसं व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक के पदाधिकारी, समेत जिलेभर के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। संचालन जिला व्यायाम शिक्षकों अनीसा लतीफ व मोहम्मद सलीम मियां व शिक्षक सुरेंद्र यादव ने किया।
मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में आल ओवर चैंपियन सैदनगर ब्लाक को ट्राफी देते डीएम। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देचे बच्चे। ’
स्वार। जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जीतने वाली समोदिया प्राथमिक विद्यालय की कबड्डी टीम को आज खंड शिक्षा अधिकारी सिद्दीक अहमद ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर उन्होंने निरीक्षण किया। इसके बाद आयोजित सम्मान समारोह में कबड्डी टीम के ज़ीशान अली, फैजान अली, मोज़िम अली, ज़मीर अहमद, समीर अहमद, फरमान अली और गुड्डू अली को मेडल पहना कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी ज़रूरी है। इसी तरह मेहनत करें और आगे बढ़ें। निरीक्षण के दौरान साफ सुथराई बेहतर पाई गई। मिड डे मील चेक किया गया। प्रधानाध्यापक परवेज़ खां, सायरा बानो, जावेद, इदरीस व समस्त बीआरपी भी रहे।
रामपुर हिन्दुस्तान संवादबेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता में तीसरे दिन हुई प्रतियोगिताओं ने भी छात्र-छात्रओं ने दमखम दिखाया। जूनियर हाईस्कूल बालक वर्ग में फुटबाल में शाहबाद पहले, सैदनगर दूसरे स्थान पर रहे। वास्केटबाल में सैदनगर पहले और मिलक दूसरे, योगा में शाहबाद पहले और मिलक दूसरे रहे। कुश्ती 28 किलो वर्ग में बिलासपुर का आकाश पहले और शाहबाद का उमेश दूसरे, 32 किलो वर्ग में सैदनगर के सत्यपाल पहले और मिलक के महेश दूसरे, 36 किलो वर्ग में शाहबाद के नदीम पहले और मिलक के वाहिद दूसरे रहे। 40 किलो वर्ग में शाहबाद के नरेश पहले और मिलक के विजय यादव दूसरे रहे। पीटी प्रदर्शन में चमरौआ के हरियाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय की टीम पहले स्थान पर रही। सुलेख में चमरौआ ने हनीफ पहले और बिलासपुर के कांत दिवाकर दूसरे स्थान पर रहे। टेबिल टेनिस में सैदनगर पहले और शाहबाद दूसरे स्थान पर रहे। जूनियर हाईस्कूल बालिका वर्ग में बैडमिंटन में चमरौआ पहले और सैदनगर दूसरे, वास्केटबाल में सैदनगर पहले और नगर क्षेत्र दूसरे, अंताक्षरी में सैदनगर पहले और समूह गान में चमरौआ पहले और सैदनगर दूसरे रहे। 28 किलो वर्ग कुश्ती में नगर क्षेत्र की कंचन ने पहला, शाहबाद की चंद्रवती ने दूसरा, 32 किलो वर्ग में मिलक की अमृत ने पहला और शाहबाद की आरती ने दूसरा, 36 किलो वर्ग में नगर क्षेत्र की सुमन ने पहला और मिलक की शिवानी ने दूसरा, 40 किलो वर्ग में नगर क्षेत्र की रूपवती ने पहला और सैदनगर की अंजलि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। टेबिल टेनिस में सैदनगर ने पहला और शाहबाद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। संतोष प्रसाद, सुरेंद्र सिंह रावत, उमेश पाल सिंह, दीपक पुंडीर, अजीत श्रीवास्तव व अखिल शर्मा रहे
No comments:
Write comments