जागरण संवाददाता, बिजनौर : परिषदीय विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों का शैक्षिक सत्र आधे से ज्यादा बीत गया, लेकिन जिले के 14 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्रओं को अभी तक यूनिफार्म वितरित नहीं हुई है। कुछ ऐसा ही हाल अनेक परिषदीय विद्यालयों का भी है। काफी विद्यालयों में माफिया ने रेडिमेड यूनिफार्म वितरण कर दी है, तो कुछ में अभी तक यूनिफार्म वितरण नहीं हुई है। ऐसा नहीं कि विभाग के आला अधिकारियों को इसकी भनक नहीं है, लेकिन वह सब कुछ जानते हुए अंजान बने हुए है।
जिले के परिषदीय विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण होती है। इसके लिए शासन से शिक्षा विभाग को करोड़ों रुपये बजट अवमुक्त होता है। शिक्षा विभाग के अफसरों की छत्रछाया में यूनिफार्म वितरण में जमकर गोलमाल होता है। ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर माफिया सक्रिय होकर सिलाई के स्थान पर रेडिमेड यूनिफार्म छात्रों में वितरण कर देते हैं। विभाग के मानक अनुसार परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में छात्र-छात्रओं को मिलने वाली यूनिफार्म कपड़ा लेकर ट्रेलर से सिलाई करके ही वितरण करनी होती है। विभाग के रिकार्ड अनुसार परिषदीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूलों में 80 प्रतिशत और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अभी तक यूनिफार्म वितरण ही नहीं हुई है।
उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालयों में डबल एओ के माध्यम से यूनिफार्म का पैसा भिजवा दिया है। जल्द छात्रओं को यूनिफार्म वितरण करा दी जाएगी।
No comments:
Write comments