अमेरिकी दल ने देखा कस्तूरबा विद्यालय का सच
कैसरगंज (बहराइच) : कैसरगंज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में यूएसए कोर टीम ने छात्रओं के पठन-पाठन, शैक्षिक एवं आवासीय सुविधाओं का जायजा लिया गया। टीम की सदस्य ब्रिटनी और अमांडा ने छात्रओं की मॉर्निंग असेंबली की गतिविधियों को देखा तथा उनकी प्रस्तुतीकरण की सराहना की।टीम ने शैक्षिक स्तर को परखने के लिये कक्षा कक्ष का निरीक्षण किया और शिक्षण विधियों पर चर्चा की। दीवार पर लगी शिक्षण सहायक सामग्री, छात्रओं द्वारा बनाए गए मॉडल तथा शैक्षिक सामग्री को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। आवासीय सुविधाओं को तथा खेल के मैदान को देखकर सदस्यों ने छात्रओं से बात की तथा उनसे विद्यालय से संबंधित अनुभव, घर-परिवार, सामाजिक और भविष्य की तैयारियों पर भी बात की। छात्रओं की रोचक और सुंदर बातचीत से प्रभावित होकर टीम ने छात्रओं को स्मृति चिह्न भेंट कर उनके हौसले को और आफजाई किया। बीईओ आरपी सिंह व विद्यालय स्टॉफ के लगन और निष्ठा की भी तारीफ की। इस मौके पर केयर इंडिया के प्रदेशीय सहायक कोआर्डिनेटर प्रशांत प्रकाश, जिला कोआर्डिनेटर जफर अली, वार्डेन रश्मि श्रीवास्तव, माधवी श्रीवास्तव, नंदिनी द्विवेदी, प्रतिज्ञा शुक्ला, नूर फातिमा, सारिका सिंह, शफी मुहम्मद, सूर्य प्रकाश व छात्रएं मौजूद रहीं।
No comments:
Write comments