जागरण संवाददाता, बरेली : बेटे को जिला क्रीड़ा शिक्षक बनाने के प्रयास फेल हो गए। प्रथम चरण में मामला संदिग्ध मिला तो अब दोबारा साक्षात्कार की संस्तुति डीडीओ ने सीडीओ से की है। फिर होने वाले साक्षात्कार में सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग में जिला क्रीड़ा शिक्षक के चयन के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए नौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। इंटरव्यू के बाद अभ्यर्थी अमित कुमार सागर, योगेंद्र गंगवार, राजीव सिंह ने आरोप लगाया कि साक्षात्कार नियम विरुद्ध हुआ है। पिता के साक्षात्कार में शामिल होने व फाइल डील करने को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। मामला डीएम तक पहुंचा तो उन्होंने डीडीओ राम रक्षपाल यादव को जांच सौंप दी। डीडीओ ने पाया कि साक्षात्कार में कहीं न कहीं नियमों की चूक हुई है। साथ ही अभिलेखों की जांच भी पूरी तरह संदिग्ध है।
इसलिए उन्होंने अभ्यर्थियों का दोबारा साक्षात्कार करने की संस्तुति की है। सूत्रों का कहना है कि इसमें बड़ा खेल हुआ है। अब दोबारा साक्षात्कार बोर्ड में कुछ अन्य विभाग के अधिकारी भी शामिल किए जा सकते हैं।
No comments:
Write comments