पढ़ाई, खेलकूद के साथ-साथ कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्रएं अब अभिनय की बारीकियां सीखेंगी। बेसिक शिक्षा महकमा छात्रओं की अभिनय कला को निखारने की कवायद में जुट गया है। इसके अलावा छात्रओं को चित्रकला, कराटे, गायन, नृत्य के साथ-साथ काष्ठकला, मूर्तिकला का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी क्रम में बाकायदा छात्रओं को अभिनय का छह माह का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।स्पेसिफिक स्किल विकसित कार्यशाला शिविर के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल में दस-दस दिवसीय अभिनय कार्यशाला शिविर दिसंबर माह से आयोजित होंगे। इसमें छह से चौदह वर्षीय की छात्रओं को बहुमुखी प्रतिभावान बनाया जाएगा। कार्यशाला में प्रशिक्षित व रजिस्टर्ड नाट्य संस्थाओं के रंगकर्मी ही प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसके लिए बेसिक महकमा नगर की नाट्य संस्थाओं को विधिवत साक्षात्कार के माध्यम से आमंत्रित करेगा। चयनित संस्था के रंगकर्मी 16 विद्यालयों में अभिनय कार्यशाला शिविर में स्क्रिप्ट राइटिंग, निर्देशन, मंचन, लेखन, नृत्य-गायन, संगीत प्रस्तुतिकरण, नेपथ्य आदि का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण उपरांत जनपद स्तरीय रंगमंच की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय उत्कृष्ट नाट्य प्रस्तुति को पुरस्कृत करेंगे।
No comments:
Write comments